अमूल द्वारा दी जाने वाली फ्रेंचाइजी के प्रकार (Type of Amul Franchise Information) –

अमूल कंपनी दो तरह की फ्रेंचाइजी देने का काम करती है और आप इन दोनों तरह की फ्रेंचाइजी में से कोई सी भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इन फ्रेंचाइजी के नाम नीचे बताए गए हैं.

  1. अमूल प्रिफेयरड आउटलेट या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क (Amul Preferred Outlet or Amul Railway Parlor or Amul Kiosk) – इस प्रकार की अमूल की फ्रेंचाइजी देने के लिए अमूल कंपनी द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं. ये नियम जगह और एरिया यानी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और इन नियमों के बारे में नीचे बताया गया है.

स्थान का चयन (Franchise Site Selection)

  • अमूल कंपनी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को अमूल प्रिफेयरड आउटलेट / अमूल रेलवे पार्लर / अमूल क्‍योस्‍क प्रकार की फ्रेंचाइजी लेनी है. तो उस व्यक्ति को एक ऐसे स्थान से इस फ्रेंचाइजी को शुरू करना होगा, जहां पर अच्छी मात्रा में लोगों का आना जाना हो.
  • अमूल कंपनी के नियमों के मुताबिक किसी रेलवे स्टेशन, बाजार, स्कूल प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, अस्पतालों के आस पास ही इस तरह की फ्रेंचाइजी को खोला जा सकता है. इसलिए अगर कोई व्यक्ति अमूल की इस प्रकार की फ्रेंचाइजी को लेना चाहता है, तो उस व्यक्ति को ऊपर बताई गई जगह के आस पास ही किसी दुकान को किराए पर लेना होगा.

कितनी बड़ी होनी चाहिए दुकान (Area)

  • अमूल आउटलेट को शुरू करने के लिए कम से कम 100 से लेकर 150 स्क्वायर फीट बड़ी दुकान की जरुरत पड़ेगी. इसलिए दुकान को किराए पर लेते समय आप ये सुनिश्चित कर लें, कि उस दुकान का एरिया अमूल द्वारा निर्धारित किए गए एरिया के जितना ही हो.

निवेश (Investment)

  • अगर आपके पास फ्रेंचाइजी लेने के लिए ज्यादा राशि नहीं हैं, तो अमूल कंपनी की ओर से दी जाने वाली इस फ्रेंचाइजी को लेना एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि अमूल कंपनी द्वारा दी जाने वाली इस प्रकार की फ्रेंचाइजी पर केवल दो लाख रुपए के निवेश का ही खर्चा आता है.
  • दो लाख रुपए में से 25 हजार रुपए गैर वापसीयोग्य ब्रांड सुरक्षा के तौर पर आप से अमूल कंपनी द्वारा लिए जाते हैं. जिसके बाद दुकान के रेनोवेशन करवाने और उपकरण को खरीदने पर आपका एक लाख रुपए और 75 हजार रुपए तक का खर्चा आएगा. इस तरह से ये फ्रेंचाइजी लेने पर कुल खर्चा दो लाख रुपए के आस पास का होगा.

एवरेज रिटर्न्स ऑन एमआरपी यानी कमीशन  (Average Returns on MRP)

अमूल द्वारा अमूल आउटलेट/पार्लर/क्‍योस्‍क के जरिए बेचे जाने वाले अमूल उत्पादों पर अगल-अगल तरह का एवरेज रिटर्न्स ऑन एमआरपी निर्धारित किया गया है. अगर आप पाउच मिल्क  बेचते हैं, तो आपको एमआरपी पर एवरेज रिटर्न्स 2.5% मिलेगा. मिल्क प्रोडक्ट्स बेचने पर आपको एमआरपी पर एवरेज रिटर्न्स 10%, दिया जाएगा. इसके अलावा अमूल कंपनी की आइसक्रीम बेचने पर आपको एमआरपी पर एवरेज रिटर्न्स  20% दिया जाएगा.

संख्या उत्पाद का नाम एवरेज  रिटर्न्स ऑन   एमआरपी 
1 मिल्क प्रोडक्ट्स 10%
2 आइसक्रीम 20%
3 पाउच मिल्क   2.5%

2. अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर (Amul Ice Cream Scooping Parlour) – अमूल कंपनी द्वारा जो दूसरी प्रकार की फ्रेंचाइजी दी जाती है वो अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर है और इस पार्लर को खोल कर आप इस कंपनी द्वारा बनाई गई आइसक्रीमों को ग्राहकों को बेच सकते हैं.

क्या होता है आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर (What Is Ice Cream Scooping Parlour)

आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर भी एक तरह की दुकान होती है जहां पर कई तरह की आइसक्रीम को बेचा जाता है. इस तरह के पार्लर में जाकर कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद की आइसक्रीम को कप या फिर कोन के अंदर ले सकता है और चाहें तो उसी दुकान में बैठकर अपनी आइसक्रीम को खा भी सकता है. आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर में शेक्स,  पिज़्ज़ाज़, सैंडविचेज़ , बर्गर, हॉट चॉकलेट ड्रिंक, कॉफी जैसी चीजे भी बेची जाती हैं.

स्थान का चयन (Location)

आप केवल उसी दुकान का चयन आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर को खोलने के लिए करें, जो कि किसी स्कूल, मार्केट और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जैसी जगहों पर बनी हो. क्योंकि अमूल की कंपनी केवल इन्हीं जगहों पर (भीड़ भाड़ वाली) अपनी कंपनी की फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति देती है.

कितनी बड़ी होनी चाहिए दुकान (Area)

अमूल कंपनी द्वारा आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी को देने के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक, आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर खोलने के लिए आपके पास कम से कम 300 स्क्वायर फीट पर बनी हुई, एक दुकान होनी चाहिए ( ये दुकान किराए की भी हो सकती है या फिर आपकी खुद की भी). इसके अलावा आप चाहें तो किसी भी ऑपन स्पेस पर भी अपना ये पार्लर शुरू कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन